2018-19 में भाजपा को सबसे ज्यादा 2410 करोड़ रुपए की कमाई, लेकिन इसमें से 67% कहां से आया

 वित्त वर्ष 2018-19 में 7 राष्ट्रीय पार्टियों ने 3749.37 करोड़ रुपए की कमाई हुई। इन पार्टियों में भाजपा, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, राकांपा, बसपा, माकपा और भाकपा शामिल हैं। इन पार्टियों की तरफ से दाखिल कमाई के ब्यौरे से पता चला कि 2018-19 में इन 7 पार्टियों को 2512.98 करोड़ रुपए यानी 67% की कमाई अनजान स्त्रोत से हुई है जबकि 1236.39 करोड़ रुपए की कमाई का सोर्स पार्टियों ने दिया है। यह बात एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट में सामने आई है। यह आकलन पार्टियों द्वारा चुनाव आयोग को दी गई इनकम टैक्स रिटर्न, डोनेशन और इलेक्टोरल बॉन्ड से जुटाई रकम की जानकारी के आधार पर किया गया है।


2018-19 में भाजपा को 2410.08 करोड़ रुपए की कमाई हुई, जो 7 राष्ट्रीय पार्टियों की कुल कमाई का 65% हिस्सा है। भाजपा की कुल कमाई में से 1612.04 करोड़ रुपए अनजान सोर्स से मिले हैं। कांग्रेस को पिछले साल 918.03 करोड़ रुपए की कमाई हुई, जिसमें से 728.88 करोड़ रुपए अनजान सोर्स से मिले थे। इसमें 7 पार्टियों की कुल कमाई में से 1960.68 करोड़ रु. इलेक्टोरल बॉन्ड से मिले।